महिला समूह को मिला 18 लाख का चेक
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 2 नवंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत परिसर स्थित मैदान में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का नेतृत्व बीडीओ (BDO) शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। यहां लगभग हरेक विभाग की कोई 22 शिविर लगाए गये थे, जिसमे एक सौ से अधिक प्रखंड सह अंचल कर्मी संलग्न थे।
जानकारी के अनुसार यहां आयोजित शिविर में पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, रोजगार सेवक शफीक आलम, पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन सहित कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, कृषि, सहकारिता, बाल विकास, महिला समूह आदि पूरी तरह सक्रिय दिखे।
शिविर में महिला समूह को सशक्त बनाने एवं महिलाओं को पूरी तरह स्वावलंबी बनाए जाने को समूह को छह लाख के दो एवं तीन लाख के दो यानि कुल 18 लाख का चेक प्रदान किया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया अनिता सोरेन, बैंक प्रबंधक सुशील हांसदा, प्रदान के अनुज कुमार, आदि।
झामुमो के प्रखंड सचिव ललन सोनी, उप मुखिया मोहन मांझी, अशोक प्रग्नेत, गणेश सोरेन, ग्रुप की सोनाली देवी, बैंक सखी सुलेखा, एएनएम प्रतिभा, सहिया किरण, आंगनबाड़ी सेविकाएं, वार्ड सदस्य, शिक्षक सहित ग्रामीण रहिवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
274 total views, 3 views today