विधायक ने स्टॉलो का किया निरीक्षण, बीडीओ ने योजनाओं के बारे दी जानकारी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के कथारा एवं बांध पंचायत का संयुक्त रूप से बांध पंचायत सचिवालय में एक नवंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया गया था।
मौके पर मुख्य रूप से गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद, बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह सहित दोनों पंचायत के कई प्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के उपरांत विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद ने प्रखंड के संबंधित अधिकारियों के साथ शिविर में लगाये गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया।
इस क्रम में लाभुकों द्वारा दोनों पंचायत के पीडीएस डीलरों द्वारा खराब चावल वितरण करने की शिकायत पर विधायक ने पीडीएस डीलरों को गोदाम से खराब चावल नहीं उठाने का निर्देश दिया। साथ ही आधार कार्ड आदि कागजी प्रक्रिया में त्रुटि के कारण नब्बे साल उम्र के ऊपर वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कड़े शब्दों में कहा कि आगे ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने निरीक्षण के बाद ऑन द स्पॉट जेएसएलपीएस के तहत 10 महिला लाभुकों को रोजगार के लिए दस-दस हजार रुपये का चेक तथा 50 से अधिक वृद्धा पेंशन एवं 60 ई श्रम कार्ड लाभुकों की स्वीकृति देते हुए प्रमाण के रूप में कार्ड का वितरण किया। साथ ही राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांध के 12 बच्चों को दो-दो सेट पोशाक एवं जूता वितरण किया गया।
इस अवसर पर कमल टोला की मंजू कुमारी, जेएसएलपीएस से रानी कुमारी, पशुधन योजना से डॉ सुरेश प्रसाद, कृषि विभाग से राजन मिश्रा, राजस्व विभाग से शिवाजी मुर्मू, वसारत खान, अजय कुमार, सामाजिक सुरक्षा विभाग से दीपक कुमार, खाद आपूर्ति विभाग से सुमन जयसवाल, बलवीर ठाकुर, आदि।
योगेंद्र प्रजापति, प्रधानमंत्री आवास विभाग से रंजीत कुमार आदि ने लाभुकों से आवेदन जमा लेकर रजिस्टर में नाम पंजीकरण कराने का काम किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कथारा पंचायत की मुखिया पूनम देवी, पंचायत समिति सदस्य निभा देवी, बांध पंचायत की मुखिया मुरली देवी, पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव, रामकिशन रविदास, बबलू यादव, पूर्व पंसस गोपाल यादव, निजाम अंसारी डॉक्टर सर्जन चौधरी, प्रदीप मुंडा, संदीप सिंह, आदि।
मणिलाल सिंह, हेमू यादव, नागेंद्र रविदास, पूर्व उप मुखिया उषा चौहान, राजेश कुमार पांडेय, पंचायत सचिव उपेंद्र कुमार, चंचल कुमार, दशरथ यादव, भुनेश्वर रजवार, महेंद्र तूरी, सहिया सरिता सिंह, बेवी देवी, सुमित्रा देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
136 total views, 2 views today