प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड सरकार (Jharkhand Government )द्वारा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दौर में एक नवंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के राजकीय मध्यविद्यालय में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से भाग लिया।
शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 15वें वित्त आयोग, रोजगार सृजन, निर्वाचन विभाग, कृषि, सहकारिता, कल्याण, राजस्व, पशु-पालन, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, मतदाता सूची सुधार, बाल विकास परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण विकास, फुल्लो-झानो आशीर्वाद योजना, विद्युत्आपूर्ति, ग्रामीण विकास आदि योजनाओं के शिविर यहां लगे थे।
जिसमे प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सीएचसी के करीब एक सौ कर्मी सहयोग कर रहे थे। शिविर में कई खास योजनाओं के तहत दर्जनों लाभुकों के बीच अधिकारियों ने परिसंपत्तियां बांटी।
मौके पर उक्त पंचायत के पंचायत सेवक बरूण ठाकुर, दामोदर स्वरूप, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, पंचायत समिति सदस्य बोबी देवी, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार, प्रखंड जेई श्रीराम कुमार, पीएचईडी के सुरेंद्र कुमार, इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक सुशील हांसदा, संकुल संसाधन सेवी आनंद प्रजापति, एएनएम, सहिया, आंगनवाड़ी सेविकाएं, पीडीएस डीलर, शिक्षक, महिला समूह एवं वार्ड सदस्य आदि सक्रिय रहे।
इस अवसर पर झामुमो नेता सह जिप सदस्य अशोक मुर्मू, कांग्रेस के प्रतिनिधि आदि अपनी टीम के सदस्यों के साथ आयोजन का जायजा ले रहे थे।
278 total views, 1 views today