तेनुघाट। गोमिया के होसिर पूर्वी पंचायत अंतर्गत यूथ सेंटर में बोकारो इस्पात हस्तकरघा प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में गुरुवार को महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हस्तकरघा प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण केंद्र के संस्थापक सरोज दुबे के अनुसार केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को हस्तकरघा, सिलाई बुनाई एवं हस्तशिल्प के माध्यम से प्रशक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ना है।
इसके लिए उन्हें केंद्र की ओर से उचित संसाधन भी मुहैया कराई जाएगी। कहा कि रोजगार की तलाश में लोग दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। इस पलायन को रोकना हमारा मुख्य उद्देश्य है। केंद्र के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं से कपड़ा तैयार करवाकर उन कपड़ों की बिक्री का प्रबंध भी मुहैया कराएगी। प्रशिक्षण की अवधि तीन महीने की होगी।
इस दौरान महिलाओं को केंद्र के द्वारा प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी दी जाएगी। इस अवसर पर प्रसांत कुमार झा, डोमन मुर्मू, शरण राम, उत्तम सहाय, सुगन राम, दीपक कुमार दास, प्रवीण कुमार, रिंकी, बबिता, कल्पना, सीमा, गीता सहित कई लोग मौजूद थे।
392 total views, 2 views today