सीवीसी के निर्देश पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के निर्देश पर एवं सीसीएल मुख्यालय रांची के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमित कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में विभिन्न कोयला क्षेत्रों में कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी संदर्भ में 31 अक्टूबर को सीसीएल कथारा क्षेत्र के सभी परियोजना एवं इकाई में सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ किया गया।

जानकारी के अनुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 31 अक्टूबर से आगामी 6 नवंबर तक किया जा रहा हैं। इस वर्ष का विषय “भ्रष्ट्राचार मुक्त भारत, विकसित भारत” रखा गया है।
भारत में हर साल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस या नेशनल यूनिटी डे मनाया जाता है।

कथारा महाप्रबंधक कार्यालय में इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए महाप्रबंधक कार्यालय के उप प्रबंधक सीडी चंदन कुमार ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 31 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे से सीवीसी के निर्देश पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ का प्रचार किया गया। सभी परियोजना में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सत्यनिष्ठा का सपथ लिया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक हर्षद दातार की उपस्थिति में महाप्रबंधक कार्यालय में सत्यनिष्ठा सपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, आदि।

सहायक प्रबंधक कार्मिक सुप्रिया भारती, सहायक प्रबंधक जियोलॉजी जयंत साहा, निरंजन विश्वकर्मा, जयप्रकाश शुक्ला, शब्बीर अहमद अंसारी, सबा मखदुम, अमित टोप्पो, एच अधिकारी, राकेश कुमार, निवारण केवट, शिवजी पाठक, आशा दास, पिंकी, विभा प्रसाद, रुमकी मित्रा सहित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारियों की भागीदारी रही।

इस अवसर पर जीएम हर्षद दातार ने कहा कि नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए, यह जागरूकता सप्ताह हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे आयोग द्वारा परिचालित सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा लें।

सभी व्यक्ति, जिनके साथ संगठन का संबंध है जैसे विक्रेता, आपूर्तिकर्ता, ठेकेदार, आस पास के ग्रामीण आदि  से भी प्रतिज्ञा लेने का अनुरोध किया जाता  है।

उन्होंने कहा कि समाज में भ्रष्टाचार को तब और बढ़ावा मिलता है, जब लोग गलत कार्यों को देखकर निगाहें फेर लेते हैं और सामान्य भाव की तरह अपने काम में लग जाते हैं। हर व्यक्ति अपने आसपास हो रहे भ्रष्टाचार का विरोध शुरू कर दे, तो बड़ा बदलाव खुद आ जाएगा।

चंदन कुमार ने बताया कि इस वर्ष सतर्कता सप्ताह के दौरान सतर्कता शपथ, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता के आयोजन की योजना है। साथ हीं आस पास के स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, सतर्कता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के आयोजन की योजना है।

क्षेत्र के सभी परियोजना एवं इकाई में जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा। बताया जाता है कि सतर्कता जागरूकता अभियान की सफलता को लेकर इस वर्ष का नोडल ऑफिसर कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के उप प्रबंधक(सीएसआर) चंदन कुमार को बनाया गया है।

 177 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *