गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। लोक आस्था का पर्व छठ के दूसरे दिन खरना के साथ 30 अक्टूबर की सन्ध्या में डूबते सूर्य को प्रथम अर्ग देने के लिये वैशाली जिले के नारायणी औऱ गंगा तट पर जहाँ विशेष छठ घाट बनाये गए हैं, वही गावो में नहर, पोखर के छठ घाट के लिये सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा 29 अक्टूबर को विशेष सफाई व्यवस्था की गई है।
वैशाली जिला के हद में लालगंज के नारायणी तट पर स्थित वसन्ता घाट पर छठ व्रतियों के लिये प्रशासन (Administration) की ओर से विशेष रूप से घाट तैयार किया गया है। जिसकी सजावट सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा की जा रही है।
इसी लालगंज अंचल के शितल भकुरहर ग्राम पंचायत की मुखिया अल्का देवी ने पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध कर पंचायत के बारह राम जानकी मन्दिर के नजदीक स्थित तालाब को छठ व्रतियों के लिये साफ सफाई करवाकर तैयार करवाया। साथ हीं छठव्रतियों से मिलकर उन्हें छठ पर्व की शुभकामनाएं दी।
.
266 total views, 2 views today