प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनंत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा ने 29 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District )के हद में तेनुघाट छठ घाट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निरिक्षण के क्रम में छठ घाट समिति से मिलकर घाट की स्थिति की जानकारी ली।
बताया जाता है कि, अधिकारियों ने छठ पूजा को लेकर समिति को किसी प्रकार की असुविधा होने पर दिशा निर्देश भी मांगा है, ताकि प्रशासन (Administration )के द्वारा उसे सुलभ बनाया जा सके। उन्होंने तेनुघाट छठ घाट समिति को भरोसा दिलाया है कि किसी भी प्रकार का पूजा व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से विधि व्यवस्था में मुस्तैद है। साथ हीं कहा कि छठ पर्व के दौरान चारों तरफ व्यवस्था चाक चौबंद है।
ज्ञात हो कि, छठ व्रती को घाट पर आवागवन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिये तेनुघाट छठ घाट समिति तथा प्रशासन की ओर से सुगम रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही प्रशासन द्वारा हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया गया है।
इस अवसर पर अधिकारी द्वय सहित तेनुघाट समिति अध्यक्ष तेज नारायण तिवारी, देवनंदन प्रसाद एवं सहयोगी हरिशंकर प्रसाद, बिरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, रतन कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य रहिवासी मौके पर उपस्थित थे।
विशेष यह कि, 29 अक्टूबर को खड़ना व्रत के बाद दो दिवसीय छठ पूजा में 30 अक्टूबर की संध्या अस्ताचलगामी तथा 31 अक्टूबर की सुबह उदियमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा संपन्न हो जायेगा।
214 total views, 2 views today