सीएमडी के दौरे से कामगारों में खदान खुलने की आस जगी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पीएम प्रसाद ने 29 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र के बंद कथारा कोलियरी तीन नंबर खदान का निरीक्षण किया।
मौके पर पूर्व सीएमडी सहित मुख्यालय एवं क्षेत्र के दर्जनों अधिकारीगण उपस्थित थे। सीएमडी के दौरे से यहां कार्यरत सैकड़ो कामगारों में उक्त खदान के खुलने की आस जगी है।
जानकारी के अनुसार कथारा कोलियरी तीन नंबर खदान का निरीक्षण के क्रम में झिरकी के निकट स्थित हाईवॉल फेस को सीएमडी ने देखा। जहां शॉवेल, हॉलपेक आदि मशीनों की मदद से कोयले का उत्पादन किया जाना है।
जहां से मैनुअल पद्धति से कोयले का उत्पादन कर पाना संभव नहीं है। हाईवॉल फेस के कुछ ही दूरी पर झिरकी, पलानी, बांध आदि बस्ती है। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से नए तकनीकी के माध्यम से कोयले का उत्पादन किया जाएगा। सीएमडी के दौरे का मुख्य उद्देश्य यही माना जा रहा है कि कथारा कोलियरी का उत्पादन पुनः शुरू करने से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।
खदान निरीक्षण के पश्चात सीएमडी प्रसाद ने क्षेत्र के उपस्थित अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता को बनाए रखने तथा गुणवत्तापूर्ण मापदंड अपनाने को लेकर कई प्रकार के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खदान के नक्शे का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर सीएमडी ने कहा कि सीटीओ के कारण बंद कथारा कोलियरी को चालू करने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया होना बाकी है, जिसे पूरा कर छठ पर्व के बाद इसे चालू कर दिया जाएगा।
मौके पर सीएमडी के अलावा सेवानिवृत पूर्व सीएमडी सीसीएल बालास्वामी अकला, मुख्यालय महाप्रबंधक (एसएंडआर) आर के सिन्हा, कथारा क्षेत्र के प्रभारी महाप्रबंधक सह स्वांग-गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी, आदि।
महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पैकरा, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक ए के सिंह, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार साहू, कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, सेफ्टी प्रबंधक अवनीश कुमार, शुभेंदु हांसदा, अनमोल आनंद, राज रंजन, कृष्णा प्रसाद, ओभरमैन अवधेश कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
291 total views, 2 views today