एस. पी. सक्सेना/बोकारो। हिंदू आस्था का प्रतीक महापर्व छठ को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district )के हद में बेरमो प्रखंड के दामोदर नदी तट एवं मार्गों का जारंगडीह परियोजना असैनिक विभाग द्वारा 28 अक्टूबर को साफ सफाई एवं मरम्मत कार्य किया गया।
यहां होने वाले छठ पर्व को लेकर विद्युत एवं यांत्रिक विभाग द्वारा जगह-जगह लाइटिंग की व्यवस्था किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन के निर्देश पर जारंगडीह भगत सिंह चौक से दामोदर नदी तट व वीटी सेंटर से नदी तट तक छठ घाट तक असैनिक विभाग द्वारा छठ महापर्व को लेकर मार्ग की साफ सफाई एवं मोरम बिछाने का कार्य किया गया, ताकि श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों को पूजा के दौरान आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
वहीं विद्युत विभाग द्वारा फोरमैन मोहम्मद सनाउल्लाह और आर पी कुशवाहा के देखरेख में लाइटिंग की व्यवस्था की गई। बताया जाता है कि छठ पर्व को लेकर 29 अक्टूबर को मुख्य रूप से दामोदर नदी तट छठ घाट की भी साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
एक अन्य जानकारी के अनुसार एसएस क्लब 16 नंबर जारंगडीह के युवकों द्वारा युद्ध स्तर पर छठ घाट मार्ग पर जगह जगह पर्याप्त रोशनी के लिए कई बांस की बल्लीयां लगाया गया।
इस पुनीत कार्य में रंजीत यादव, रवि नोनिया, रविंदर यादव, विश्वनाथ सोनार, संदीप यादव, खूब लाल सिंह, श्याम सिंह, शैलेश सागर, संजय सिंह, गौरी, तरुण, विकास, अभिषेक, करण, शुभम, विजय, प्रभु, गोलू, जैकी गोप, कैलाश नोनिया, सुजय, विवेक सिंह का सराहनीय योगदान देखा गया।
बताया जाता है कि, छठ महापर्व को लेकर एसएस क्लब द्वारा श्रमिक नेता सचिन कुमार के नेतृत्व में जारंगडीह परियोजना के विभिन्न कॉलोनियों, आसपास के गांव, मोहल्ले के छठ व्रतियों को खेतको स्थित दामोदर नदी छठ घाट तक साफ-सफाई अभियान चलाया गया साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था की गई।
इस संबंध में मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने भी पत्र प्रेषित कर कॉलोनियों से लेकर नदी छठ घाट तक साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था कराने का आग्रह गया था। इसी को ध्यान में रखकर यह अभियान चलाया गया।
132 total views, 1 views today