समाज और मजदूर के लिए किए गए कार्य कभी भुलाया नहीं जा सकता-मंत्री
मजदूरों के हक के लिए सदैव संघर्षरत रहे सूर्यनाथ बाबू-विधायक
भ्रष्टाचार के खिलाफ कभी भी सूर्यनाथ सिंह ने नहीं किया समझौता-पूर्व सांसद
सूर्यनाथ बाबू आजीवन नि:स्वार्थ भाव से श्रमिकों की सेवा करते रहें-जीएम
श्रमिकों के अधिकार की लड़ाई लड़े सूर्यनाथ-गिरिजा शंकर पांडेय
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल के सर्वप्रिय मजदूर नेता स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह की 8 पुण्यतिथि 28 अक्टूबर को फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के महिला मंडल करगली में मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
यहां श्रमिक संगठन से जुड़े मजदूर नेता, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, सीसीएल अधिकारी आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता वयोवृद्ध कांग्रेसी गिरिजा शंकर पांडेय व मंच संचालन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद कुमार सिंह ने किया।
श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह के जीवन से त्याग समर्पण एवं जनसेवा को सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सूर्यनाथ सिंह द्वारा समाज और मजदूर हित के लिए किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
बेरमो विघायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सिंह ने अपने पूरे जीवन काल में मजदूर व गरीबों की आवाज को बुलंद किया। हमेशा उनकी कमी खलेगी। पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू सदा श्रमिक हित के लिए तत्पर रहते थे। श्रमिक हित की रक्षा के लिए वे सदा संघर्षरत रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू ऐसे नेता थे जो मजदूरों के हित से कभी समझौता नहीं किया। ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि जल्द हीं ढोरी एरिया के तारमी में वाशरी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्व. सिंह ईमानदार नेता के रूप में जाने जाते थे, ऐसा लोगों के मुंह से सुना जाता है।
फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू ऐसे श्रमिक नेता थे जिनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं था। भाजपा के वरीय नेता लक्ष्मण नायक और बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू बाहरी-भीतरी, जात-पात की राजनीति कभी नहीं किया।
श्रमिक नेता लखनलाल महतो, भागीरथ शर्मा, आफताब आलम खान, सुजीत घोष और वरुण सिंह ने कहा कि सूर्यनाथ सिंह से सभी यूनियन नेताओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम को फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, अर्चना सिंह, रविंद्र कुमार मिश्रा, संत सिंह, पूर्व मुखिया ललन सिंह, पंचानन मंडल, उत्तम सिह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, परवेज अख्तर, डॉक्टर शकुंतला कुमार, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, आर उनेश आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने लिए सभी जीवन जीते हैं।
दूसरों के लिए जीवन जीते हैं उन्हीं लोग को हमेशा याद किया जाता है। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह बेरमो कोयलांचल के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने मजदूरों के हक के लिए जीवन भर संघर्ष किया। स्वर्गीय सिंह समाजवादी नेता के रूप में जाने जाते थे।
इस अवसर पर गायक चांदी पाठक की टीम ने कई भजन प्रस्तुत कर माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर उपरोक्त सहित ढोरी के एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ केडी शर्मा, दिनेश गुप्ता, कुमार सौरभ व राजीव कुमार सिंह, बीएंडके के एस ओ पीएडपी एस के झा, एसओ इएंडएम जी मोहंती, मैनेजर जीएन सिंह, सेल अफिसर संजय सिंह, आदि।
ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल, केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉ अरविंद कुमार सिंह, जवाहर लाल यादव, भीम महतो, उदय कुमार सिंह, वरूण सिंह, श्यामल कुमार सरकार, संतोष सिन्हा, साधु बाउरी, गणेश मल्लाह, उत्तम सिंह, बिरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, अजय सिंह, रणविजय सिंह, आदि।
गजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, रवि सिंह, अमरजीत सिंह, रोहित मित्तल, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, संजय पांडेय, अजीत कुमार, पूर्व मुखिया पंचानन मंडल, विजय सिंह, सोनू महतो, सुरेंद्र विश्वकर्मा, टुनटुन तिवारी, मोहम्मद इलियास हुसैन, मंजूर हुसैन उर्फ जिया, शिवलाल रविदास, ओम शंकर सिंह, भाजपा नेत्री सुमन कुमारी, मोहम्मद कलाम खान, भीम महतो, आदि।
मोहम्मद असगर खान, परवेज अख्तर, कृष्णा बरनवाल, केदार सिंह, महेंद्र चौधरी, निरंजन सिंह, गोपाल गुप्ता, भोला दिगार, विकास सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजेश पासवान, मदन गुप्ता, दीपक महतो, काशीनाथ केवट, दिनेश सिंह, बबलू भगत, शिवनंदन चौहान, अशोक मिश्रा, आदि।
वैभव चौरसिया, चिंतामणि महतो, सनी सिंह, कोल व्यवसायी उदय सिंह, दिनेश शर्मा, एडवोकेट मनोज सिंह, रामकिंकर पांडेय, श्रीकांत यादव, अंजनी सिंह, गणेश महतो, जयराम सिंह, गणेश मल्लाह, बैजनाथ महतो, आशुतोष कुमार सिंह, रंजीत राम, दीपक महतो आदि उपस्थित थे।
164 total views, 2 views today