धीरज शर्मा/विष्णुगढ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ अखाड़ा चौक स्थित एम्बिशन पब्लिक स्कूल (Ambition Public school) में 23 अक्टूबर को दीपोत्सव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा पंचम से अष्टम तक के सभी छात्र- छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाकर ममत्व, अपनत्व एवं भाईचारे को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विवेक कुमार ने उपस्थित छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्यौहार एक साथ मिलकर खुशियां मनाने के साथ-साथ अंतरात्मा में भरे विकारों को हटाकर अपने मन मंदिर में प्रेम व सौहार्द की दीप ज्योति जलाना है।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक विवेक कुमार, प्रधानाचार्य राजेश कुमार मंडल, सहायक शिक्षक रोहित कुमार वर्मा, सुशांत कुमार पाठक, रुपाली देवी, राजेश कुमार रजक, अकाश कुमार, शशि सुमन, सुष्मिता प्रिया, लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी, प्रिया दुबे, खुशबू कुमारी, रिया कुमारी, आरती कुमारी, निशा कुमारी, नितिन कुमार, मनोज रजक, कल्लू गोस्वामी, सुरेंद्र महतो, कांति देवी समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
411 total views, 1 views today