प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ थाना के हद में बन्दखारो निवासी कोलेश्वर महतो के 40 वर्षीय पुत्र दुलारचंद महतो की मौत पिछले 16 अक्टूबर को मलेशिया में हो गयी। मृतक का शव मांगने को लेकर परिजन कंपनी से लेकर सरकार तक से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन एलएनटी कंपनी के द्वारा कोई सार्थक जवाब नही मिलने से आज पूरा परिवार परेशान हाल हैं।
प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली मृतक परिवार से मिलकर परिवार को ढांढस बंधाया और घटना की पूरी जानकारी लेते हुए उन्होंने परिवार वाले को भरोसा दिलाया। कहा कि वे कंपनी से उचित मुआवजा दिलाने व शव को वतन वापस लाने का प्रयास करेंगे।
वही सरकार से उन्होंने अपील करते हुए उचित मुआवज़ा के साथ शव को जल्द भारत लाने की मांग की हैं।ताकि मृतक का अंतिम संस्कार किया जा सके। मृतक अपने पीछे पत्नी यशोदा देवी, पुत्री सीता कुमारी(22 वर्ष), कंचन कुमारी(19 वर्ष) व पुत्र सुंदर कुमार (12 वर्ष) को छोड़ गया।
मृतक दुलारचंद महतो की पत्नी का कहना हैं कि उसके पति की मौत कंपनी की लापरवाही से हुई हैं। मौत को लगभग एक सप्ताह हो गये, लेकिन अभी तक उनका शव मलेशिया में पड़ा हैं। इसलिए मैं सरकार से अपील करना चाहती हूँ कि मेरे पति का शव जल्द से जल्द वापस लाया जाय।
139 total views, 2 views today