एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र में राजभाषा पखवाड़ा समापन के अवसर पर 21 अक्टूबर को पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। पखवाड़ा के दौरान हिंदी भाषी कार्मिकों के लिए निबंध प्रतियोगिता, टिप्पण-आलेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, हिंदीत्तर भाषी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के जीएम एम के अग्रवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने आगे सभी को कार्यालय में हिन्दी में काम करने के लिए प्रेरित किया। एसओपी प्रतुल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरभ, बीके गुप्ता व रंजीत सिंह, एसओ उत्खनन आर के सिंह, एसओसी उज्जवल सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उईके सहित यूनियन प्रतिनिधियों में आर उनेश, जवाहर लाल यादव, महारुद्र सिंह, महेंद्र चौधरी, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
158 total views, 1 views today