प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी सह संवेदक रवि सिंह के आवास के समीप रखे 6 इंच डकटन आयरन पाइप लगभग 80 फीट चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है।
गृह स्वामी रवि सिंह ने बताया कि बेरमो पुलिस ने राम रतन हाई स्कूल के पीछे कबाड़ी के समीप से 20 फीट पाइप बरामद कर उन्हें पहचान कर लौटा दिया। साथ ही बताया कि हालांकि उन्हें 60 फीट पाइप नहीं मिला।
सिंह ने बताया कि पुलिस अगर चाहेगी तो 60 फुट और चोरी का पाइप बरामद हो सकता है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी की घटना से स्थानीय रहिवासी भयभीत हैं।
205 total views, 2 views today