धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड सरकार द्वारा चलाए गए जनहित महत्वकांक्षी योजना आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बकसपुरा में 21 अक्टूबर को शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घघाटन जिप सदस्य दीपिका कुमारी, प्रमुख जैबून निशा, उप प्रमुख सरयु साव, मुखिया नन्हकू महतो, समाजसेवी सुरेश कुमार महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव, बीडीओ, सीओ, पंसस उमा देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए जीपीएस अधिकारी रामचंद्र दांगी ने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। रहिवासी इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं। झारखंड सरकार द्वारा आपकी समस्या को लेकर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मुखिया नन्हकू महतो ने कहा कि इस तरह के आयोजन रहिवासियों में जागरूकता पैदा करता है और सरकारी योजनाओं को अधिक से अधिक धरातल पर लाने में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ब्लॉक जाने से घबराते हैं वह ऐसे आयोजन में आकर खुल कर बोल सकते हैं और अपनी समस्याओं को सामने रख सकते हैं।
सरकार की यह योजना गरीबों के लिए वरदान की तरह है।
शिविर में सारे स्टॉल लगाए गए थे। कुछ कर्मचारी हड़ताल में रहने के कारण इसमें भाग नहीं ले पाए।
जानकारी के अनुसार बकसपुरा पंचायत में 441 आवेदन आए, 142 मामलों का निष्पादन किया गया। 299 आवेदन लंबित रहे। पंचायत में खाद सुरक्षा योजना से 15, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना से 120, मुख्यमंत्री पशुधन योजना से 80, मनरेगा में 05, धोती साड़ी लूंगी 05, कंबल 10, ई श्रम कार्ड 13, आदि।
राशन कार्ड आधार से लिंक करना 70, नामांकन शिक्षा 03, पीडीएस 11, भू लगान रसीद निर्गत 05, मनरेगा जॉब कार्ड 07 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविर में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य के अलावा काफी संख्या में महिला-पुरुष रहिवासी मौजूद थे।
247 total views, 2 views today