कार्यक्रम में रोड में गंदा पानी बहाव को लेकर अंचलाधिकारी को दिया आवेदन
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ पंचायत भवन और नवादा पंचायत भवन में बीते 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीते तीन वर्ष पूरे हो जाने के उपलक्ष में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण रहिवासी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दोनों पंचायतों में काफी भीड़ लगी रही।
शिविर में सभी प्रकार के स्टाल लगाए गए थे, जिनमें बिष्णुगढ़ पंचायत में कुल 468 आवेदन आए। जिनमें से स्वीकृत 178 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया। शेष आवेदन अस्वीकृत रहा। राशन कार्ड स्वीकृति 65 में 04 स्वीकृति, CMEGP अंतर्गत आवेदन 01 में 01, पेंशन योजना 41 में 05, मनरेगा 33 में 34, 15वें वित आयोग 01 में 01, धोती साड़ी लूंगी 06 मे 06, कम्बल वितरण 09 में 09, किसान क्रेडिट कार्ड( KCC), 04 में कोई नहीं।
शिविर में भू लगान रसीद 06 में 04, ईश्रम कार्ड 04 में 04, राशन कार्ड 106 में 106, अन्य आवेदन 06 में 04, नामांकन शिक्षा विभाग 01 में 0। शिविर में प्राथमिकता के आधार पर त्वरित आवेदन का निराकरण किया गया।
जानकारी के अनुसार नवादा पंचायत में कुल 345 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे से 61 आवेदन स्वीकृत हुई। इस अवसर पर बिष्णुगढ़ प्रमुख जेबुन्निसा, बीडीओ संजय कुमार कौंगारी, सीओ रामबालक कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य दीपिका कुमारी, मुखिया, पंचायत समिति, उपमुखिया, वार्ड सदस्य,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के कर्मी सहित ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार बिष्णुगढ़ पंचायत में 20 अक्टूबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष (पिछड़ा प्रकोष्ठ) दशरथ राय उपस्थित हुए। राय ने कहा कि बिष्णुगढ़ पंचायत में सबसे बडी़ समस्या है अपने घरों का गंदा पानी सरकारी रोड में बहाना कुछ चन्द दबंग लोगो के द्वारा किया जा रहा है।
जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।
कितने गरीब के बच्चे बच्चियों का इस गंदगी के कारण शादी टुट रहा है। फिर भी लोगों को जरा भी शर्म नही आ रहा है। लोग दस लाख का घर बना लेते हैं लेकिन दस हजार का पनसोखा नही बनाते। उन्होंने कहा कि जिसके घर में पनसोखा बना हुआ है वो भी पानी रोड में बहाते हैं, क्योंकि रोड में पानी बहाना अपने आप को शान समझते हैं।
प्रशासन के चेतावनी के बाद भी लोग पानी बहाने से बाज नही आऐं है। इनके कानों में जूं तक नही रेंगी। इनलोगों को प्रशासन का जरा भी भय नही है। प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है।
567 total views, 2 views today