एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में लगभग 10 माह से सीटीओ नहीं मिलने बंद सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी को सीटीओ मिलने पर क्षेत्र में हर्ष देखा जा रहा है। सीटीओ मिलने की खुशी में 18 अक्टूबर को कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी द्वारा परियोजना में मिठाई बांटी गई।
ज्ञात हो कि एक जनवरी 2022 से सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी का सीटीओ के अभाव में कोयला उत्पादन सहित तमाम कार्यकलाप बंद पड़ा था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद सहित कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार लगातार प्रयासरत रहे। काफी मशक्कत के बाद कोलियरी का सीटीओ पाने में सफल रहे।
बताया जाता हैं कि केंद्र सरकार के पर्यावरण वन एवं क्लाइमेंट चेंज विभाग द्वारा फाइल क्रमांक J-11015 /482/ 2008 -18 -11 (M) के तहत 18 अक्टूबर को प्रतिवर्ष 1.9 मिलियन टन कोयला उत्पादन की स्वीकृति दे दी।
प्रेषित पत्र के अनुसार इसे लेकर एक्सपर्ट एप्रेशल कमिटी (ईएसी) द्वारा 03 मार्च, 29 मार्च, 25 एवं 26 अप्रैल, 30 अप्रैल तथा 20 मई को बैठक कर खदान क्षेत्रों के तमाम स्थिति का भौतिक सत्यापन के बाद पर्यावरण प्रस्वीकृति देने की अनुशंसा की थी। इसी के आलोक में 773.23 हेक्टेयर भूमि पर कोयला खनन का कार्य किया जाना है।
कथारा कोलियरी को सीटीओ मिलने की जानकारी देते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने कहा कि कथारा कोलियरी से उत्पादन नहीं होने से खासकर स्थानीय बाजारों सहित वहां कार्यरत तमाम कामगारों एवं अधिकारियों में मायूसी छाया था। अब यह मायूसी जल्द ही दूर होगा और रहिवासियों के चेहरे पर मुस्कान लौटेगा।
इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करने वालों में जीएम दातार सहित पूर्व महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू, कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरके सिंह, एसओपी जयंत कुमार, परियोजना के उप प्रबंधक कार्मिक गुरु प्रसाद मंडल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
293 total views, 1 views today