धीरज शर्मा/विष्णुगढ़। बिष्णुगढ़ प्रखंड के हद में कुसुम्भा पंचायत के मुखिया दुलरचंद पटेल लगातार जन समस्याओं का निदान करते देखे जा रहे हैं।
विदित हो कि, कुसुंभा पंचायत अंतर्गत कई ग्रामीण सड़कों की स्थिति दयनीय थी, जिसे मुखिया पटेल ने तत्परता दिखाते हुए खराब सड़कों को दुरुस्त करा रहे हैं। पंचायत के रहिवासी मुखिया द्वारा कराये जा रहे इस तरह के कामो से काफी खुश नजर आ रहे हैं। चूकि खराब सड़कों के कारण रहिवासियों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अब उन मुश्किलों से उन्हें मुक्ति मिल रही है।
मुखिया पटेल का कहना है कि हर समस्या के लिए सरकार से आस लगाना ठीक नही लगता। जो हमसे हो सकता है मै करता हूँ और करता रहूँगा। साथ ही कहा कि इन खराब सड़को के लिए बहुत जल्द झारखंड सरकार को अवगत करा कर निदान करने का आग्रह करूँगा।
मौके पर उप मुखिया बाबुचन्द हेम्ब्रम, जागेश्वर कुमार, महेंद्र महतो, मानीकचंद महतो, प्रेमचंद महतो इत्यादि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
354 total views, 2 views today