अधिकारियों को स्मार-पत्र देकर पोखर की सफाई, छिड़काव, पहुंच पथ व् बैरिकेटिंग की माले ने की मांग
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। शांति, सौहार्दपूर्ण एवं पवित्र लोक आस्था का पर्व छठ मनाने को लेकर 17 अक्टूबर को भाकपा माले की टीम समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के विभिन्न छठ घाटों एवं पोखरो की निरिक्षण किया।
टीम में शामिल माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, मंजीत कुमार, श्यामबाबू सिंह, प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, कुशेश्वर शर्मा समेत अन्य स्थानीय लोगों को साथ लेकर मोतीपुर सब्जी मंडी स्थित छठीआरी पोखर, पांडे पोखर, आहर, रहीमाबाद, भेरोखरा, हरिशंकरपुर बघौनी समेत नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पोखर का निरिक्षण किया।
वहाँ विद्यमान समस्याओं को चिंहित कर स्मार-पत्र कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सौंपकर समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र कराने की मांग माले प्रतिनिधिमण्डल ने किया।
इस अवसर पर माले नेताओं ने कहा कि मोतीपुर सब्जी मंडी स्थित छठिआरी पोखर समेत कई अन्य पोखर में जलकुंभी समेत अन्य जलिए पौधा पोखर में फैला हुआ है। पोखर एवं आसपास के क्षेत्रों में गंदगी का अंबार है। घाट पर पहुंच पथ का अभाव है। ऐसी स्थिति में पोखर पर छठ कर पाना असंभव है।
माले नेत्री बंदना कुमारी ने छठ किये जाने वाले तमाम पोखर की सफाई कराने, ब्लिचिंग एवं कली-चूना का पानी में छिड़काव कराने, पहुंच पथ मरम्मति करने, प्रकाश व्यवस्था, घाट की गहराई मापकर बैरिकेटिंग कराने, ऐंबुलेंस, नाव की व्यवस्था समेत छठ के दौरान मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात रखने, मोतीपुर मंडी स्थित छठियारी पोखर पर पटाख़ों से नुकसान से बचाने के लिए अग्निशामक गाड़ी उपलब्ध करवाने आदि की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की।
माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण छठ संपन्न कराने को लेकर माले, आइसा, इनौस, किसान महासभा के कार्यकर्ता छठ घाट पर स्वयंसेवक की भूमिका में छठ व्रती को सहयोग करेंगे।
233 total views, 2 views today