गैस सिलेंडर ब्लास्ट में बाल-बाल बचे रहिवासी

आग लगने से लाखो की संपत्ति का नुकसान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समीप स्थित एक निजी आवास में 16 अक्टूबर की सुबह अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई।

आसपास के रहिवासियों की मदद से तथा कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका। उक्त घटना में लगभग दो लाख की सामग्री के नुकसान होने का अनुमान है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय के कुछ ही फलांग की दूरी पर स्थित सेवानिवृत सीसीएल कर्मी किशुन राम के आवास में 16 अक्टूबर की सुबह बरामदे में रखे गैस चूल्हा पर राम की बहू चाय बना रही थी। इस दौरान अचानक सिलिंडर में लगे रेगुलेटर के समीप से आग धधकने लगा।

जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक आग ने आसपास रखे सामानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान परिवार जनों द्वारा काफी मशक्कत के बाद उक्त सिलेंडर को बाहर ले जाया गया। इस बीच आग लगी देख आसपास के रहिवासी पहुंचकर जल रहे सामग्री पर पानी की बौछार से आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे काफी सामान जलने से बच गया।

तबतक मोटरसाइकिल व अन्य कीमती सामान पुरी तरह जल गया। इस दौरान सूचना पाकर पहुंचे कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जल रहे सिलेंडर को बुझाने की काफी कोशिश की। इस बीच अचानक सिलेंडर में धमाका होने से सभी को सकते में डाल दिया।

घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक अनिल राम, मोहम्मद शमीम, इलियास, समाजसेवी मंजूर आलम, बोरिया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, इकबाल अहमद आदि घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गृहस्वामी किशुन राम ने बताया कि उक्त गैस कनेक्शन उसे भारत सरकार के उज्जवला योजना के तहत खेतको में स्थित सुरज इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराया गया था।

इस संबंध में गैस एजेंसी के संचालक सूरजमल नायक ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर जाकर घटित घटना के बारे में जानकारी हासिल कर घटना की जानकारी मुख्य वितरक को दे दी है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना सिलिंडर में लगे रेगुलेटर पाइप के बगल से गैस लीक होने के कारण घटित हुआ है।

 192 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *