एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में 15 अक्टूबर को बोकारो के अपर समाहर्ता (एसी) सादात अनवर से मिल भेंट की। मोर्चा ने सीसीएल के सहयोग से सेक्टर 12 के पास प्रस्तावित अस्पताल निर्माण में हो रही देरी को लेकर एसी को ज्ञापन सौंपा।
मोर्चा द्वारा बताया गया कि इस अस्पताल के निर्माण के लिए बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा 25 एकड़ भूमि का हस्तानांतरण बोकारो जिला प्रशासन को कर दिया गया है, सीसीएल द्वारा राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, इसकी जिला स्तर से एक भी बैठक का नहीं होना कहीं ना कहीं इस योजना में देरी का कारण है।
अपर समाहर्ता सादात अनवर ने जिला उपायुक्त के संज्ञान में विषय को लाकर जल्द से जल्द बैठक बुलाए जाने की बात कही। मोर्चा के सदस्यगण इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जल्द ही मिलेंगे, जिससे इस लोक कल्याणकारी योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जा सके।
इस अवसर पर मोर्चा के अध्यक्ष कमलेश राय ने कहा कि इस मामले को बोकारो के सभी क्षेत्रों में घूम घूम कर इस संबंध में व्यापक अभियान शुरू करने की योजना बनाई गयी है, जिससे आसपास के गरीब रहिवासियों के स्वस्थ संबंधी मामलों का स्थानीय स्तर पर निपटारा इस अस्पताल के आने के बाद हो सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोर्चा के अध्यक्ष कमलेश राय, शंकर रजक, मृगेंद्र प्रताप सिंह, द्वारिका नाथ सिंह मुन्ना, अशोक महथा आदि उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी विद्या सागर सिंह ने दी।
167 total views, 1 views today