उपभोक्ताओं का नाम राशनकार्ड से काटने से राशन मिलना बंद

बिना जांचे राशनकार्ड से नाम हटाने पर रोक लगे अन्यथा आंदोलन-बंदना

गलती विभाग की और सजा भोग रहे गरीब-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। राशन लाने गये उपभोक्ताओं को उस समय बिना राशन लिए निराश होकर लौटना पड़ा जब उसे डीलर द्वारा बताया गया कि उनका नाम राशनकार्ड से हटा दिया गया है।

समस्तीपुर नगर एवं ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं का शिकायत आने पर भाकपा माले की टीम ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुंचकर मामले को जानना चाहा।

आपूर्ति कार्यालय कर्मी ने बताया कि सरकार के आदेश के आलोक में आधार सीडिंग कराने के दौरान उपभोक्ताओं तथा डीलर के यहाँ सिर्फ नामित सदस्यों का राशन कार्ड जमा किया गया। उनका अंगूठा नहीं लगाया गया।

उन्होंने बताया कि बच्चे के आधार कार्ड को 7-8 साल के बाद अपडेट कराना पड़ता है, अन्यथा आधार कार्ड अनवैलिड हो जाता है। अनवैलिड आधारकार्ड सीडिंग नहीं हो पाता है। ऐसे ही कारणों से राशनकार्ड से नाम काट दिया गया है। उन्होंने समुचित कागजात के साथ फार्म “ख” भरकर आरटीपीएस में जमा करने को कहा।

भाकपा माले नेत्री सह महिला संगठन ऐपवा समस्तीपुर जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के रहीमाबाद, भेरोखरा, ताजपुर, कस्बे आहर, हरिशंकरपुर बघौनी समेत प्रखंड क्षेत्र के आधारपुर बाघी समेत करीब संपूर्ण प्रखंड में आधार कार्ड जमा किये जाने के बाबजूद उपभोक्ताओं का नाम काटा गया है।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं ने जो आधार कार्ड जमा किया, विभाग उसे राशन कार्ड से लिंक नहीं किया। उन्होंने कहा कि गलती विभाग की और सजा भोग रहे हैं उपभोक्ता। यह अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले राशन से बंचित उपभोक्ताओं को साथ लेकर आंदोलन करेगी।

 206 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *