धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चानो पंचायत के झिंझुर बेडा गांव में अब तक सड़क निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीण रहिवासियों ने 14 अक्टूबर को श्रमदान कर सड़क निर्माण किया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव में सड़क मार्ग नही रहने से परेशानी ग्रामीण रहिवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गांव में किसी तरह से मुसीबत पड़ने या किसी की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उस गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकता था। उक्त जंगलनुमा सड़क से तकरीबन कम से कम 2.5 से 3 किलोमीटर तक बीमार मरीजों को चारपाई से मेन सड़क तक लाना पड़ता था।
इस संबंध में आजसू पार्टी के विष्णुगढ़ प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष रूपेंद्र कुमार महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त सड़क सुदूरवर्ती क्षेत्र का मात्र एक सड़क है जो मेन सड़क तेलनिया दा मोड़ को जोडती हैं| वर्षा होने पर यह सड़क सालों साल बह जाती थी, जिससे ग्रामीणों के आवागमन में डर की भावना बनी रहती थी। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण के लिए क्षेत्र के विधायक, सांसद तथा सरकार से की है।
239 total views, 4 views today