दो दिवसीय डीएवी क्लस्टर लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

फाईनल मैच के बालक वर्ग में ढोरी एवं बालिका वर्ग में कथारा बना विजेता

बालिका वर्ग में बोकारो सेक्टर चार एवं बालक वर्ग में कथारा उपविजेता बना

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा जीएम ग्राउंड में 14 अक्टूबर को दो दिवसीय झारखंड जोन-जी डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया।

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर 14 अक्टूबर को दो फाईनल मैच खेला गया। पहला बालक वर्ग डीएवी ढोरी बनाम डीएवी कथारा एवं बालिका वर्ग में डीएवी सेक्टर चार बोकारो एवं कथारा के बीच खेला गया। बालक वर्ग में ढोरी ने 15 रन से कथारा को पराजित कर झारखंड जोन-जी का विजेता बना।

वहीं बालिका वर्ग में डीएवी कथारा की बच्चियों ने बोकारो सेक्टर-चार को 8 रनों से पराजित कर विजेता बना। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों सहित मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज ढोरी के दिवाकर को मुख्य अतिथि क्षेत्र के जीएम हर्षद दातार एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने ट्रॉफी देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

समापन समारोह के मौके पर जीएम हर्षद दातार ने अपने संबोधन में बच्चों के उत्साह की सराहना की। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने सभी विधालयों से आये छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा सभी दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। मैच में बोकारो सेक्टर-चार के बेस्ट बैट्स मैन शताश्री, बेस्ट बॉलर सुहानी प्रिया वहीं कथारा का बेस्ट बैट्स मैन अंजली पांडेय, बेस्ट बॉलर श्रेया ए कुमार को दिया गया।

मैच का निर्णायक (अंपायर) में अशोक कुमार, सूरज यादव सहित थर्ड अम्पायर सुरेन्द्र कुमार व विभिन्न टीमों के कैप्टन में अनिकेत, आदित्य, अमन शर्मा, यशराज, रूद्र प्रताप का सराहनीय योगदान रहा।


दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच को सफल बनाने में डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय, वरीय शिक्षक टीएम पाठक, एन एल मिश्रा, एस एन झा, मदन चौधरी, जितेन्द्र दूबे, पंकज कुमार, पीके पॉल, पीएन चौधरी, मनोज शुक्ला, शशिभूषण सिंह, आसीत कुमार गोस्वामी, जयपाल साव, रंजीत कुमार, आदि।

लाल बाबू यादव, राकेश कुमार, अमित कुमार पाल, बबलू दसौंधी, रंजीता पांडेय, अलका स्मृति, रेणु कुमारी, ज्योति कुमारी, रंजीता सिन्हा सहित कई शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा। मैच के कमेंटेटर चिंटू रहे।

 456 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *