कच्चा नाला चीरकर जलनिकासी होते ही पक्का नाला निर्माण हो-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर स्थित थाना रोड, थाना मोड़, हास्पिटल रोड, कर्बला पोखर, फल मंडी, आलू मंडी समेत बाजार के अन्य सड़कों से कच्चा नाला चीरकर जलनिकासी कराने एवं पक्का नाला निर्माण करने की मांग को लेकर इनौस कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर सभा किया।
इसे लेकर 13 अक्टूबर को बड़ी संख्या में इनौस कार्यकर्ता बाजार क्षेत्र के अस्पताल चौक पर ईकट्ठा होकर अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च कर्बला पोखर के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता इनौस के मो. एजाज़ ने की। इस अवसर पर आसिफ होदा, मनोज साह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, रौकी खान, राजू राय, मो. सदीक, वाहीद होदा, मो. शकील, चांदबाबू आदि ने सभा को संबोधित किया।
बतौर अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 4 महीने से अधिक से ताजपुर बाजार क्षेत्र के आधे दर्जन सड़क पर एवं मुहल्ला में वर्षा का जल जमाव है। बार- बार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से नाला निर्माण कर जलनिकासी कराने की मांग की गई, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते।
जल जमाव से ताजपुर वासी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जगह-जगह जल जमाव से व्यवसायियों की दुकानदारी एवं व्यवसाय चौपट हो रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी अविलंब कच्चा नाला चीरकर जल निकासी की व्यवस्था कराएं, अन्यथा इनौस भाकपा माले के साथ मिलकर आंदोलन तेज करेगा।
148 total views, 1 views today