प्रहरी संवाददाता/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। बिष्णुगढ़ प्रखंड के हद में अलपिटो पंचायत के ग्राम हेठली बोदरा में 13 अक्टूबर को पर्यावरण प्रेमियों ने आम बागवानी कर पर्यावरण को सुरक्षित करते हुए आय को बढ़ाने की पहल की।
इस अवसर पर अलपिटो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने कहा कि आज देश और विश्व में जलवायु परिवर्तन के बढ़ने से असमय बारिश, तूफान एवं ग्लेशियर के पिघलने से हमारे आम जीवन मे काफी अंतर आ गया है।
उन्होंने कहा कि शहरों में दूषित वायु में लगातार बढ़ोतरी जारी है, जिससे वहां के रहिवासी असमय बीमार पड़ते जा रहे है। जिस कारण आज लोग अपनी पुर्ण आयु का भोग भी नहीं कर पाते हैं। आज प्रत्येक ग्रामीणों को ये संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम एक वर्ष में हमे दस पौधे अवश्य लगाने चाहिए। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ वातावरण में अपनी जिंदगी जी सके।
इस मौके पर मुख्य रूप से मदेश्वर पाठक, महेश्वर पाठक, निलेश कुमार पाठक, गजेंद्र पाठक, अभिषेक पाठक, अमर पाठक, बाबूलाल कुम्हार, अयोध्या सिंह, किशुन सिंह, गानों सिंह, राहुल यादव, गुलाब सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
125 total views, 2 views today