ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डीएवी तेनुघाट में दो दिवसीय खेल का उद्घघाटन 13 अक्टूबर को किया गया। डीएवी नेशनल खेल का आयोजन भिन्न- भिन्न स्कूलों में किया जाता है। इसी क्रम में डीएवी तेनुघाट में योग एवं शतरंज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उद्घघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, विशिष्ट अतिथि डीएवी झारखंड जोन जी के क्षेत्रीय निदेशक (एआरओ) अरूण कुमार उपस्थित थे। समारोह का उद्घघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डीएवी तेनुघाट के बच्चों द्वारा उद्घघाटन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य योगेन्द्र प्रताप के द्वारा किया गया। यहां प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि डीएवी प्रबंधन द्वारा योग व शतरंज के आयोजन स्थल के रुप में डीएवी तेनुघाट को चुना जाना सौभाग्य की बात है।
दो दिवसीय खेल समारोह में डीएवी बोकारो सेक्टर-चार, डीएवी सेक्टर-छह, डीएवी बरोड़ा, डीएवी स्वांग, डीएवी कथारा, डीएवी तेनुघाट, डीएवी महुदा, डीएवी भंडारीदह के योग व शतरंज के 130 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस खेल का समापन 14 अक्टूबर को होगा। दोनों प्रतिस्पर्द्धा में विजयी प्राप्त करने वाली टीम नेशनल के लिए चुनी जाएगी। खेल का समापन समारोह 14 अक्टूबर को संपन्न होगा।
प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक हलधर महतो, भास्कर कुमार, मुकुल कुमार, एस एस डे, सुमंत सिंह, विशाल गोस्वामी, द्रविण कुमार, मुरारी कुमार, लक्ष्मी गुप्ता, वंदिनी महतो सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रहीं।
166 total views, 2 views today