एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आयकर विभाग (आईटी) बोकारो द्वारा टीडीएस एवं टीसीएस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कोडरमा के सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में किया गया। सेमिनार में जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारिगण, निजी कंपनियों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में वाहन मालिक उपस्थित थे।
इस संबंध में बोकारो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के आयकर अधिकारी कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सही कर से टीडीएस काटना, उसको सरकारी खाते में जमा करना और समय पर त्रैमासिक स्टेटमेंट फाइल करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि गलत जानकारी भरने के कारण टैक्स काटे गए व्यक्ति या फार्म को उनके व्यक्तिगत रिटर्न भरने में परेशानी होती है। साथ ही उनके ऊपर आयकर का बकाया भी हो जाता है। सिन्हा ने कहा कि आयोजित सेमिनार में टीडीएस/टीसीएस के नए प्रावधानों के अलावा कर कटौती न करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजना के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई।
आयकर अधिकारी जे पी चौधरी और कोडरमा के आयकर अधिकारी प्रयाग राम ने भी टीडीएस एवं टीसीएस के नए प्रावधानों के अलावा कर कटौती ना करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी के प्रावधानों पर जोर देते हुए उपस्थित जनों को जागरूक किया।
सीएमएम राकेश कुमार ने टीडीएस रिटर्न फाइल करने में होने वाली कठिनाइयों को कैसे दूर किया जाता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया। धन्यवाद ज्ञापन आयकर निरीक्षक सतीश कुमार सिह ने किया। मौके पर आयकर निरीक्षक मिथिलेश्वर कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
151 total views, 2 views today