प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। नहीं रहे समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के जानेमाने समाजसेवी 60 वर्षीय मंजयलाल सिंह। सिंह की 12 अक्टूबर की दोपहर ताजपुर प्रखंड के हद में मोतीपुर स्थित अपने आवास में निधन हो गया। वे लकवा से ग्रसित थे।
सिंह के निधन की खबर पाकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके अंतिम दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, अर्जुन शर्मा, रामबाबू सिंह, दिनेश सिंह, रकटू सिंह, धीरेन्द्र शर्मा, उपेंद्र शर्मा आदि ने उनका अंतिम दर्शन कर शोक- संवेदना व्यक्त किया।
माले नेताओं ने परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए उनकी मृत्यु को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। मृतक अपने पीछे दो पुत्र मुकेश एवं राकेश एवं चार पुत्री छोड़ गये हैं। दिवंगत सिंह के बड़े पुत्र मुकेश ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मोतीपुर स्थित श्मशान में शाम में किया गया।
189 total views, 1 views today