श्रद्धालु और भक्तों द्वारा मिले सहयोग के लिए पूजा कमेटी ने जताया आभार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सफलतापूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न होने को लेकर बीते 11 अक्टूबर की देर संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा आयोजनकर्ताओं की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता तपेश्वर चौहान ने की।
बैठक में सर्वसम्मति से पूजा के सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालु, भक्त और सहयोगी जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही पूजा के संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूजा के बाद बचे धनराशि को मंदिर समिति के बैंक अकाउंट में जमा किया जाए।
बताया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा को लेकर रहिवासियों में खासा उत्साह देखा गया। कहा गया कि पिछले 2 वर्ष पूजा सही ढंग से नहीं मना पाने के कारण जो रहिवासियों में मायूसी था, वह इस बार काफी हद तक दूर हो गया। रहिवासियों ने पूजा के साथ साथ पंडाल और मेले का भरपूर लुफ्त उठाया।
बैठक में कहा गया कि श्रद्धालुओं की भावना को देखते हुए पूजा समिति ने 1 दिन अधिक मां की प्रतिमा मंदिर में रखते हुए श्रद्धालुओं के जन आकांक्षाओं के अनुरूप मेला भी लगा रहा। पूजा कमेटी की ओर से सभी को साधुवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सीएस प्रसाद सम्मानित किए गए।
मौके पर उपरोक्त के अलावा पूजा कमिटी के एमएन सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, हेमंत कुमार, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, अमनदीप सिंह, कमल कांत सिंह, राकेश कुमार, सुजीत मिश्रा, बीएन तिवारी, राजेश पांडेय, प्रमोद यादव, मुकेश गिरी, अश्वनी कुमार, विजय नायक, शशि कुमार, बिंदेश्वरी नोनिया, गिरजा लाल, विजय कुमार, बिंदु चंद हेंब्रम, राम कुमार मिश्रा, संतोष राम गोड सहित सैकड़ों रहिवासी उपस्थित थे।
182 total views, 2 views today