फिरोज आलम/जोनामोड़ (बोकारो)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की याद में 11 अक्टूबर को सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में बोकारो के प्रबुद्ध जनों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित गणमान्य जनों ने दिवंगत यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
भारत के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की शोक सभा एवं श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद बोकारो जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव और संचालन सीपीआई नेता राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेतागणों ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और उनके राजनीतिक जीवन में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद किया। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता साधु शरण ने उनकी जीवनी पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि नेता जी के निधन से समाजवादी राजनीति के अध्याय का अंत हो गया। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई में जीवन भर अग्रणी भूमिका निभाई।
शोक सभा के उपरांत स्वर्गीय नेता जी की आत्मा की शांति के लिए राम आशीष सिंह, आर आर सिंह, कपिल देव प्रसाद द्वारा शांति पाठ किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से रखाल गोप, गंगा सागर यादव, जितेंद्र यादव, सुदामा यादव, आर के वर्मा, अभय यादव, गुप्ता जी, शंकर गोप, शिव शंकर सिंह यादव, रामजीत यादव, देवमुनि यादव, जयदीप, लल्लन प्रसाद, राजू यादव, प्रेम यादव, दिलीप ठाकुर, सुदर्शन सिंह, दिवाकर जी, अरविंद कुमार, लाल बाबू यादव, मनोज कुमार, मनोहर लाल, गोपाल सिंह, सुभाष दास, हजारी लाल यादव, उमेश यादव, जितेंद्र नारायण यादव आदि उपस्थित थे।
199 total views, 2 views today