विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा आयोजित होनेवाले कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार में शामिल होंगे गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद।
जानकारी के अनुसार राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के सफलतापूर्वक तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 12 अक्तूबर से प्रथम चरण को शुरू हो रहे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में शिविर लगाया जायेगा।
निर्धारित सूची के तहत गोमियां प्रखंड के हद में पचमो पंचायत में आयोजित होने वाली शिविर में सरकार के समन्वय समिति के सदस्य एवं गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद शामिल होंगें।
बताया जाता है कि पूर्व में भी जारी सूचना के आलोक एवं उक्त पंचायत में आहूत शिविर में सरकार के समन्वय समिति के सदस्य प्रसाद ने पचमो के सभी झामुमो कार्यकर्ताओं से समस्याओं के समाधान को लेकर क्षेत्र के आम जन एवं कार्यकर्ता समस्याओं पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के नाम से आवेदन बनाने एवं राज्य समन्वय समिति सदस्य के नाम प्रतिलिपि दर्शाने की बात कही।
221 total views, 1 views today