डीएवी संस्था के तत्वधान में 11 से नेशनल गेम की शुरुआत

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। दयानंद आंग्ल वैदिक (डीएवी) संस्था के तत्वधान में आयोजित नेशनल गेम की शुरुआत संस्था के राष्ट्रीय कार्मिक विभाग निदेशक जे पी शूर एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम सूरी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार प्रारंभ की गई है। आयोजित खेल के तहत विभिन्न संभागों के डीएवी स्कूल क्लस्टर एवं जोनल मैच का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने 10 अक्टूबर को देते हुए बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की टीम डीएवी नोवामुंडी क्लस्टर मैच खेलने के लिए प्रस्थान कर गई है।

उन्होंने बताया कि डीएवी नोआमुंडी में क्रिकेट मैच के लिए कलस्टर सेंटर बनाया गया है। जिसके तहत डीएवी चिड़िया, झिंकपानी, चाईबासा, एनआईटी जमशेदपुर, बहरागोड़ा, गुवा व अन्य स्कूलों की टीमों का क्रिकेट मैच की शुरुआत 11 अक्टूबर से की जाएगी।

उन्होंने बताया कि डीएवी नोवामुंडी के मेजबानी व प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां के अगुवाई में खेल की शुरुआत की जाएगी। डीएवी नोवामुंडी मे सब क्लस्टर क्रिकेट मैच का सेंटर विभिन्न स्कूलों के लिए बनाई गई है। जबकि अन्य खेलों यथा कबड्डी, बास्केट बॉल खो – खो व अन्य खेल का क्लस्टर सेंटर रांची को बनाया गया है।

कलस्टर के विजेता को जोनल स्तर का मैच खेलना होगा। तत्पश्चात विजेता टीम नेशनल मैच में शामिल होगी। डीएवी गुवा से डीएवी नोवामुंडी शिरकत करने वाले टीम की अगुवाई डीएवी गुवा के क्रीड़ा शिक्षक विनोद कुमार साहू कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले खेल में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य के साथ-साथ जमशेदपुर संभाग झारखंड ए जोन के क्षेत्रीय रीजनल पदाधिकारी (एआरओ) ओपी मिश्रा की उपस्थिति बनी रहेगी। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने गुवा की टीम को हरी झंडी दिखाकर प्रोत्साहित एवं उत्साहित कर बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम राज्य एवं देश स्तर पर लाने के लिए संदेश दिया।

आयोजित होने वाले खेल में शामिल होने वाले बच्चों को क्षेत्रीय रीजनल पदाधिकारी ओपी मिश्रा ने तहे दिल से बधाई दी है। उन्होने कहा कि डीएवी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन एवं खेल की भावना जागृत करने के लिए सदैव सराहनीय प्रयास करते रही है। साथ ही टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए उन्हें उनके बेहतर एवं शानदार प्रदर्शन की हौसला बढ़ाकर शुभकामना दी।

 210 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *