गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 12 किमी दूर उच्च पथ 22 पर स्थित सराय थाना से चंद कदम दूर सराय बाजार में हथियार बन्द अपराधियों ने 10 अक्टूबर को एक गल्ला व्यवसायी के मुंशी से 12 लाख रुपया लूट लिया। लूट का विरोध करने पर उक्त मुंशी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 10 अक्टूबर को दिन के बारह बजे सराय बाजार के गल्ला व्यवसायी रणजीत चौधरी का मुंशी सुनील कुमार बैंक में रुपया जमा करने जा रहा था। इस क्रम में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया और रुपये से भरा थैला छिनने का प्रयास किया। मुंशी द्वारा विरोध करने पर एक अपराधी ने मुंशी को गोली मार दी और रुपये से भरा थैला लूटकर सभी अपराधी आराम से चलते बने।
घटना में घायल मुंशी को इलाज के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पहुंची सराय थाना की पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश घटना की जांच पड़ताल में लग गए हैं।
249 total views, 1 views today