मुंबई। कुशवाहा मौर्य माली सैनी प्रगतिशील फाउंडेशन का वार्षिकोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चक्रवर्ती सम्राट अशोक कि 2317वीं जयंती भी मनाई गई। नवी मुंबई, ऐरोली सेक्टर पांच के संत सावता भवन में आयोजित इस समारोह में मुंबई सहित महाराष्ट्र में रह रहे समाज के लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार सम्राट अशोक कि 2317वी जयंती पर समाज के लोगों ने खड़े होकर अभिवादन किया व उनके चित्र पर माला अर्पित किया।
इसके बाद बेहतर अंको से पास होने वाले छात्रों एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाजिक व अन्य क्षेत्रो में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले गणमान्यों का स्वागत फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिन्हा और सचिव एस.एन. सिन्हा ने किया। यहां पारिवारिक मिलन समारोह में सभी परिवार के लोग एक दूसरे से मिले और बधाइयां दी।
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस फाउंडेशन का गठन करने का खास मकसद यह है कि समाज के सभी लोगों को जोड़ना है। इस तरह सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दहिसर की विधायक मनीषा चौधरी और सीमा शुल्क के प्रधान आयुक्त श्री मनोज कृष्ण अतिविशिष्ट अतिथि थे। डॉक्टर बीना कुमारी, दुर्गा दत्त, प्रभाकर रजन, ललित कुमार, अतुल कुमार, संदीप सैनी की गरिमामय उपस्तिथि भी थी। वहीं फाउंडेशन के सचिव सच्चिदानन्द ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरीये समाज के लोगो को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वही इस मंच पर रंगारंग कार्यक्रम भी देखने को मिला।
प्रशान्त सिन्हा ने बताया कि सम्राट अशोक का धम्म विचारधारा आज भी प्रासंगिक है, उसका अनुसरण करके हम आज भी बेहतर इंसान और नागरिक बन सकते हैं। श्री गंगेश कुमार ने संस्था का वेबसाइट एवं सोवेनीयर का भी विमोचन मुख्य अतिथि से करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष डॉक्टर कुमार राजीव, अखिलेश सिंह, अजित कुमार मेहता, गोविंद कुशवाह, महासचिव महेन्द्र मौर्य, सहायक सचिव श्री सुनील दत्त, ए.के.मौर्य, उमेश सिंह, सुशील सिंह, सूर्या प्रकाश, रामप्रवेश सिंह, कोषाध्यक्ष लालमोहन सिंह, डॉक्टर अभिलाषा रश्मि, पूनम सिन्हा, मोनिका सिन्हा, माधुरी दत्त, किरण मेहता, प्रीति कुशवाह ने अपना योगदान दिया।
607 total views, 2 views today