प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीएमओएआई सीसीएल के महासचिव केएल यादव ने 8 अक्टूबर प्रेस बयान जारी कर कहा कि संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक 9 अक्टूबर को रांची मुख्यालय में आहूत की गई है। उक्त बैठक में पूरे सीसीएल के विभिन्न एरिया के संगठन से जुड़े पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
जारी विज्ञप्ति में यादव ने कहा है कि बैठक में संगठन की मजबूती के साथ साथ अधिकारियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर भी विचार-विमर्श होगा। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करने के लिए सीसीएल के सीएमडी भी उपस्थित रहने पर अपनी सहमति प्रदान की है।
223 total views, 1 views today