प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल से हजारी मोड़ स्वांग जाने के क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज कराया गया. घटना 8 अक्टूबर की संध्या लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारी मोड़ निवासी स्वर्गीय छोटका मांझी का पुत्र मोती किस्कू 8 अक्टूबर की संध्या बोकारो थर्मल से बाईक क्रमांक-JH01BZ/3860 से अपने आवास हजारी मोड़ जा रहा था कि छिलकापुल से पहले संजीवनी सेवा सदन के समक्ष सामने से आ रहे एक अज्ञात ऑटो की चपेट में आ गया। जिससे बाइक सहित वह सड़क किनारे गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
बताया जाता है कि इस घटना में उक्त बाइक को भी क्षति पहुंची है। घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से उसे संजीवनी सेवा सदन नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां नर्सिंग होम कर्मियों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। अस्पताल कर्मी के अनुसार घायल युवक फिलहाल खतरे से बाहर है।
181 total views, 1 views today