आत्मनिर्भर नहीं देश आर्थिक गुलामी की ओर-माले
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दाम बांधो काम दो रैली में शहीद मोहर, तिलक तथा रामदास रविदास की 22वीं शहादत दिवस पर 8 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चलकरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर तीनों दिवंगत साथियों को संकल्प सभा अयोजित कर श्रृद्धांजलि दिया गया।
इस अवसर पर भाकपा माले द्वारा पुरनाडीह से संकल्प मार्च निकालकर चलकरी शहीद स्मारक स्थल पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। शहीदों के स्मारक पर मल्यार्पण कर एक मिनट का मौन श्रृद्धांजली दिया गया। संकल्प सभा की शुरूआत शाहीद नाय भूलबो हमर तोहर बलिदान जन गीत से किया गया।
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य स्थाई कमिटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि हमें देश की जिस विरासत और आजादी पर गर्व है। देश की हुकूमत पर बैठी केन्द्र सरकार देश के आर्थिक संसाधनों को अंधाधुंध निजी कंपनियों के हाथों बेच रही है।
उन्होंने कहा कि देश की सम्पत्ति को बेचना कहीं से देशभक्ति नहीं, बल्कि पुरी तरह देश से गद्दारी है। आज सबसे बड़ी चुनौती देश को बचाने की है। झारखंडी जनता को एक बार फिर अपनी ऐतिहासिक जिम्मेदारी पूरा करना होगा। इसकी बड़ी अग्नि परीक्षा 2024 में होगी।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 74 वर्षों के बाद भी घड़े से पानी पीने के लिए दलित छात्र की पिटाई से मौत हो रही है। नैतिकता की दुहाई राम राज्य की बात करने वाली पार्टी के विधायक पुत्र और झारखंड के लोहरदगा में रक्षक ही भक्षक बना हुआ है। ऐसे वक्त में हमे खुद अपनी जिम्मेदारी निभाना होगा।
एक्टू नेता विकास सिंह ने कहा कि आज महंगाई के खिलाफ आन्दोलन की शंखनाद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी हैसियत नहीं बल्कि कंपनियों के बल पर उनकी राजनीति टिकी हुई है। बैंको का पैसा सीधे तौर पर लूटा जा रहा है। मोदी से ज्यादा झूठ बोलने वाले की तरह देश में अबतक कोई सरकार नहीं आई है। देश में काला धन वालो की भरमार हो गई है।
इस अवसर पर अलका मिश्रा, पंचानन मंडल, नारायण केवट, रूपलाल केवट, माधो मंडल, राज केवट, रघुवीर राय, गुजर सिंह, पदम महतो, किट्टी रविदास, बालगोविंद मंडल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। सभा की अध्यक्षता पुलेन्द्र रविदास तथा संचालन नारायण केवट ने की।
एक अन्य जानकारी के अनुसार छपड़गढ़ा में माले के मोहर तिलक एवं रामदास रविदास का 22 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यहां आयोजित सभा की अध्यक्षता माले नेता मंटू रविदास ने की।
मौके पर भाकपा माले बेरमो प्रखंड सचिव कॉमरेड बालगोबिंद मंडल, छोटन राम, मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, जयलाल कमार, मनोज रविदास, लक्ष्मण रविदास, मिथलेश रविदास, कुंदन कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार, बैजनाथ राम, अजय रविदास सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
193 total views, 2 views today