बारिश में गड्ढे का पता नहीं चलता जिसके कारण दुर्घटना की संभावना-पात्रा
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में न्यू बिरसानगर गुवा में प्रीफेब कॉलोनी से कल्याण नगर तक जोड़ने वाली लगभग 1500 मीटर कच्ची सड़क की स्थिति बद से बदतर है। क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ सड़क की समस्या को लेकर आंदोलन करने को बाध्य है।
जानकारी के अनुसार उक्त सड़क में बारिश का पानी भर जाने से गड्ढे का पता ही नहीं चलता है। जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उक्त बातें क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा ने 7 अक्टूबर को कही।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस सड़क से निजी यात्री बस का आवागमन बंद है। यात्री बस बंद होने से रहिवासियों को मजबूर होकर 2 किलोमीटर दूर बाजार जाना पड़ रहा है। सेल कर्मचारियों का कहना है कि, न्यू बिरसानगर कॉलोनी में कर्मिक बस स्टैंड आज तक नहीं बन पाया।जबकि सभी कॉलोनी में कर्मचारियों के लिए कर्मिक बस स्टैंड सेल द्वारा बनाया गया है।
इस समस्या को लेकर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा ने सेल मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) विपिन कुमार गिरी से मांग की है। साथ हीं उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ सेल कर्मचारी आगामी दिनों में सड़क जाम करेंगे।
277 total views, 1 views today