महुआटांड़ के धवैया में भीड़ की पिटाई से अधेड़ की मौत, गांव में धारा 144 लागू
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड में एकबार फिर मॉव लिंचिंग की घटना ने प्रशासनिक दावो की पोल खोल दी है। बोकारो जिले में अवैध प्रेम संबंध के कारण भीड़ ने दूसरे समुदाय के एक अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया।
घटना बोकारो जिला के हद में महुआटांड थाना के धवैया का बताया जा रहा है। घटना के बाद पुरे गांव में धारा 144 लगा दिया गया है। घटना में 21 रहिवासियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस 11 रहिवासियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार बीते 6 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान धवैया गांव में दूसरे समुदाय के 45 वर्षीय अधेड़ को गलत हरकत किये जाने का आरोप लगाते हुए भीड़ द्वारा पिटाई कर दी गयी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिस समय युवक की पिटाई की गई, उसी समय कुछ दूरी पर मूर्ति विसर्जन का प्रोसेशन भी निकला हुआ था। प्रोसेशन में मौजूद पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को गंभीर अवस्था में रामगढ़ अस्पताल भेजा। वहां के चिकित्सकों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। जहां रिम्स के चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर गांव में आपसी तनाव उत्पन्न न हो इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स के साथ जिले के पुलिस पूरे गांव में कैम्प किये है। पूरे गांव में अगले आदेश तक धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा 21 लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा अबतक 11 लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है एवं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेरमो एसडीओ अनंत कुमार 7 अक्टूबर को सुबह 5 बजे से आगामी 10 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक उक्त गांव में धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही क्षेत्र में 5 से अधिक व्यक्तियों पर इकट्ठा होने एवं रैली धरना-प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी है।
समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, एसडीओ अनंत कुमार, बोकारो जिला मुख्यालय एसडीपीओ सुनील कुमार, गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक आशीष खाखा, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, आदि।
पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, महुआटांड थाना प्रभारी यमुना गुप्ता, आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी संदीप कृष्णा एवं रैप के जवान मौजूद थे।
330 total views, 2 views today