ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट जेल में बंदियों द्वारा शारदीय नवरात्रि का पूजन किया गया।
बताते चलें कि, मां दुर्गा की पूजा आराधना चारों ओर भक्तों के द्वारा किया गया। वहीं जेल में बंद बंदियों के द्वारा भी मां की पूजा अर्चना पूरे आस्था पूर्वक एवं भक्ति भाव से की गई। जेल में मां दुर्गा की तस्वीर लगाकर पूरे भक्ति पूर्वक 9 दिनों तक नवरात्र की बंदी भक्तगण ने पुजा अर्चना किया।
इस बारे में जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी और जेलर नीरज कुमार ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि बंदी मां दुर्गा की पूजा और विधिपूर्वक नवरात्र का पाठ किया हैं। इसे लेकर बंदियों के लिए साफ सफाई की व्यवस्था और प्रसाद के साथ-साथ पूजा करने वाले बंदियों के लिए फल एवं पकवान की व्यवस्था की गई।
वही नवरात्र कर रहे बंदियों ने बताया कि पूजा करते समय हमें जहां जेल अधीक्षक और जेलर सहित जेल प्रशासन की भी मदद मिली वही बंदी साथियों ने भी पूरा सहयोग किया।
पूजा करने वालों में संदीप सिन्हा, सचिन कुमार, रविंद्र सोरेन, छत्रु महतो, बुधन करमाली, बबलू प्रजापति, रितिक कुमार, राजू महतो, आकाश कुमार वर्मा आदि शामिल थे।
236 total views, 1 views today