एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विजयादशमी के अवसर पर बीते 5 अक्टूबर की देर संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर मंडप प्रांगण में डांस (नृत्य) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 6 अक्टूबर की संध्या पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर आयोजित डांस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के तौर पर क्षेत्र के समाजसेवी तापेश्वर चौहान, अमन आकाश तथा सुजीत मंडल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये नृत्य पर अंक दिए।
प्राप्त अंक के आधार पर प्रथम विशाल नायक, द्वितीय नंदिनी कुमारी तथा तृतीय स्थान निधि कुमारी ने प्राप्त किया। जिसे कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या दुलारी देवी, अर्चना सिंह तथा कुंती देवी द्वारा पारितोषित देकर पुरस्कृत किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते 5 अक्टूबर की देर संध्या आयोजित डांस प्रतियोगिता में परी कुमारी, तिशी कुमारी, इशिका कुमारी, गुड़िया कुमारी, पल्लवी कुमारी, अभिराज गुप्ता, अनमोल सिंह, श्रेया, तेजू, निधि, पलक पांडेय, विरास कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, आयुषी कुमारी, खुशबू, विशाल नायक, ऋतुराज, आरती कुमारी, मनोज कुमार, सलोनी, श्रीश राय, मन्नत कुमारी, माही कुमारी, कुडू कुमारी, नंदनी कुमारी, करुणा कुमारी, कुशुम कुमारी, सान्या कुमारी, पूजा कुमारी आदि ने भाग लिया।
पारितोषिक वितरण समारोह में 6 अक्टूबर की संध्या उपरोक्त के अलावा रंजू श्रीवास्तव, कंचन देवी, शशि देवी, पुनम देवी, धनुआ देवी, दुलारी देवी, कुंअर प्रताप सिंह, रवि कुमार, शशि कुमार, मोनू दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार यहां इस अवसर पर सिंदूर खेला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने माता दुर्गा के श्री चरणों में सिंदूर अर्पित करने के बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाकर माता के पुनः आगमन की मंगल कामना की।
145 total views, 1 views today