एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पटना उच्च न्यायालय द्वारा पिछड़ी व अतिपिछड़ी जातियों के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव पर रोक लगाने के मामले को भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण कहा है।
समस्तीपुर जिला के हद में भाकपा-माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नगर निकाय के चुनावों में बीते 4 अक्टूबर को पटना उच्च न्यायालय द्वारा पिछड़ी व अति पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव कराने से फिलहाल रोक लगाने के आदेश पर अपनी असहमति जाहिर करते हुए इसे दुर्भाग्यूपर्ण बताया है।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि तर्क दिया जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ष 2010 में तय मानकों का उल्लंघन करते हुए पिछड़ी व अतिपिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की अनुमति दी थी। यह कुछ और नहीं बल्कि कोई न कोई बहाना बनाकर आरक्षण पर लगातार अड़ंगेबाजी चल रही है, जो कहीं से भी जायज नहीं है।
168 total views, 2 views today