एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है। यहां भाई भतीजावाद की मिथ्या को तोड़ने में लगी है महिला नेत्री बंदना कुमारी।
इसी क्रम में 4 अक्टूबर को ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ताजपुर के मतदाता मुख्य पार्षद पद पर महिला उम्मीदवार के पुत्र, पति, पिता को नहीं बल्कि सीधे मुख्य पार्षद को चुनें।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चुनाव महापर्व होता है। उम्मीदवार को सीधे मतदाताओं से मिलकर सभी प्रकार की समस्या से लेकर राजनीतिक, भौगोलिक परिवेश, सामाजिक बनावट, योजना का क्रियान्वयन आदि परिस्थितियों को जानना- समझना पड़ता है, आदि।
लेकिन यहाँ उम्मीदवार के नाम पर उनके पुत्र, पति, पिता वोट मैनेज करते फिरते हैं। जनता को उम्मीदवार का दर्शन तक दुर्लभ है। ऐसी स्थिति में ताजपुरवासी उम्मीदवार के पुत्र, पति, पिता को नहीं, बल्कि मुख्य पार्षद को चुनें।
मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना ने कहा कि मैं पहले से समाज सेवा में सक्रिय रही हूँ। जन आंदोलन के माध्यम से हजारों लोगों को न्याय दिलाई हूँ। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 10 अक्टूबर को ईवीएम में टमटम छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएं।
मौके पर उनके समर्थक बासुदेव राय, संजीव राय, मुंशीलाल राय, मो. एजाज, ललिता देवी, सुलेखा कुमारी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, विष्णु देव कुमार, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।
130 total views, 1 views today