प्रहरी संवाददाता मुंबई। धार्मिक हवन यज्ञ का आयोजन
अंधेरी पूर्व मरोल सागबाग के ओंकारेश्वर मंदिर में किया गया। महा दुर्गा नवरात्रि के पावन पर्व पर, सार्वजनिक हवन यज्ञ में पंडित शिव शरण पांडे द्वारा पारंपरिक ढंग से मंत्रो उच्चारण व मां जगत जननी दुर्गा जी का पूजा पाठ किया गया।
इस अवसर पर जनहित विकास मंच के अध्यक्ष विजय राय, गुलाब यादव, राज बहादुर यादव, जय प्रकाश गुप्ता, राजू सूर्यवंशी, नितिन मते, देवी अल्ले, शैलेंद्र मौर्य, दत्ता बोयने, विनीत सिंह, गणेश शेट्टी, राजू तिवारी सहित तमाम भक्तों ने पूजा आरती कर मां जगदंबा से संसार में लोगों को दीर्घायू एवं स्वास्थ की कामना की।
269 total views, 1 views today