धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में मडमो पंचायत के टोला नीलकंठवा में 3 अक्टूबर को 100 केवीए नए विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन किया गया। ट्रांसफार्मर बगोदर भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से मुहैया कराई गई। उद्घघाटन भाकपा माले नेता सह विष्णुगढ़ मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयब द्वारा नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जिप सदस्य शेख तैयब ने कहा कि विगत कई दिनों से ट्रांसफार्मर के खराब होने की वजह से रहिवासियों को काफी परेशानी हो रही थी। अब नए ट्रांसफार्मर के लग जाने से आम ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के हर सुख दु:ख के लिए आपके साथ खड़ा हूँ। किसी भी तरह के दिक्कत या परेशानी हो तो तुरंत मुझे सूचना दे। आपके हर एक समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार रहूंगा।
यहां नए ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों में काफी उत्साहित दिखी। ग्रामीणों ने विधायक विनोद सिंह तथा जिप सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि शेख़ तैयब के प्रति आभार व्यक्त किया।
मौके पर चौथा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेश यादव, मडमो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय मिर्धा, उप मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द कुमार, पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि दिनेश महतो, टहल महतो, सहदेव महतो, नुनु चन्द महतो, बालेश्वर महतो, भेखलाल महतो, रामप्रसाद महतो सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरूष, ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
335 total views, 3 views today