एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर के दलित, गरीब, मज़दूर-किसान और अकलियतों के इंसाफ और विकास की आवाज़ को जिताकर गंगा-जमुनी संस्कृति को पुनर्स्थापित करना ही मेरा लक्ष्य है। उक्त बातें ताजपुर नगर परिषद अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बंदना कुमारी ने 2 अक्टूबर को अपने चुनावी दौरे के क्रम में कही।
उन्होंने कहा कि नवगठित ताजपुर नगर परिषद में शहरी विकास का ढांचा खड़ा करने के लिए संघर्ष की जानी पहचानी ताकत को जिताने की जरूरत है, जो दलित- गरीबों के वास- आवास, रोज़ी- रोटी और बिजली व्यवस्था की गारंटी करें।
गरीबों को जमीन एवं मकान पर लगने वाली अनिवार्य होल्डिंग समेत अन्य टैक्स से बचाने की आवाज़ बुलंद करें। ये काम बाखूबी संघर्ष की ताकत ही कर सकता है और मैं आंदोलनकारी रही हूँ। मतदाता 10 अक्टूबर को ईवीएम का बटन दबाकर मुझे भारी मतों से जरूर जिताने का काम करेगी।
ताजपुर नगर परिषद के रहीमाबाद एवं भेरोखरा में घर- घर जनसंपर्क अभियान के दौरान नप अध्यक्ष पद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने कहा। मौके पर ललिता देवी, साजन देवी, बासुदेव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, मो. सगीर, मुंशीलाल राय, संजीव राय, मो. एजाज, आसिफ होदा, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, विष्णुदेव कुमार, सुजीत कुमार उपस्थित आदि थे।
169 total views, 2 views today