एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को जन्म जयंती पर याद कर रहा है। गाँधी जयंती पर 2 अक्टूबर को भारत के स्वाधीनता आंदोलन के नायक कहे जाने वाले महात्मा गांधी की करगली गेट स्थित प्रतिमा पर गणमान्य जनों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में करगली गेट, रीजनल अस्पताल करगली, ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
जीएम एम के राव और ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर उनके उस योगदान को स्मरण करता हूं जो देश के करोड़ों लोगों के लिए आज़ादी का मंत्र बना। देश की आजादी के लिए उनका योगदान जिस तरह से रहा, अहिंसा अपनाकर भी हम अपनी बात को प्रभावी ढंग से मनवा सकते हैं। इस योगदान को मैं स्मरण करता हूं।
भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, भाई प्रमोद सिंह, श्रमिक नेता ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह तथा किशोर कुमार ने कहा कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। यहां पर हम सब उन्हें स्मरण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है।
कहा कि जहां बापू ने सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया, वहीं शास्त्री ने सादगी, सरलता और ईमानदारी का पाठ सिखाया। कहा कि उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए देशभर में उनकी सराहना की जाती है। उनकी सादगी तथा निर्णय क्षमता के लिए पूरे भारत में प्रशंसा की जाती है। हमारे इतिहास के बेहद अहम मौके पर उनके मजबूत नेतृत्व को हमेशा याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर पीओ राजीव कुमार सिंह, कुमार सौरभ, केडी प्रसाद, एस सत्यार्थी, एसओपी प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय मेडिकल ऑफिसर डॉ एस के भारतीय, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, पर्सनल अधिकारी विश्वास वत्स व मोहम्मद तौकीर आलम, व्यवसाई कृष्णा वर्णवाल ने भी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
178 total views, 2 views today