प्रशासन से भिड़ने की तैयारी
कार्यालय संवाददाता/ मुंबई। यात्रियों की असुविधाओं को देखते हुए बेस्ट बस स्टॉप संख्या 26183 को खालसा बार के पास से फ्री- वे ब्रिज के नीचे स्थानांतरित करने की मांग वाशीनाका के समाजसेवकों ने प्रशासन से की है। समाजसेवकों का कहना है कि इस बस स्टॉप की जगह मामूली खंभा है, जिस पर महज एक तखती लटकी है और उस पर बसों की संख्या अंकित है। इस बस स्टॉप पर यात्रियों को मौसम के प्रतिकूल मार झेलनी पड़ती है, यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। अगर इसे फ्री- वे ब्रिज के नीचे शिफ्ट कर दिया जाए तो कम से कम बस यात्री धूप और पानी से बच सकेंगे।
गौरतलब है कि करीब एक दशक से आर सी मार्ग के नूतनीकरण के दौरान वाशीनाका स्थित बेस्ट बस स्टॉप संख्या 26183 को जरूरत के अनुसार आगे पीछे किया जाता रहा है। लेकिन मौजूदा समय में उक्त बस स्टॉप को वाशीनाका के फ्री-वे स्थित खालसा बार के सामने से हटाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। बता दें कि यहां बस स्टॉप के नाम पर यहां सिर्फ एक खंभा है।
इससे बच्चे, जवान, बूढ़े, महिला एवं पुरुष यात्रियों को मौसम के प्रतिकूल मार झेलनी पड़ती है। गर्मी के मौसम में कड़ी धूप का सामना करना पड़ता है। वहीं मानसून में बस यात्रियों को बारिश के मौसम में भीगना भी पड़ता है। यह सिलसिला करीब एक दशक से लगातार चल रहा है। लेकिन अब उक्त बेस्ट बस स्टॉप संख्या 26183 को स्थानांतरित करने की मांग तेज हो गई है। इस बस स्टॉप के स्थानांतरण के मुद्दे पर स्थानीय समाजसेवकों का क्या कहना है।
564 total views, 2 views today