एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष एवं वेलफेयर बोर्ड सदस्य रविंद्र मिश्रा ने वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था को पूरी तरह से विफल बताया है।
सीकेएस उपाध्यक्ष मिश्रा ने 1 अक्टूबर को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों से भेंट ने कहा कि वर्तमान में झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की जो व्यवस्था है वह आम जनों के हित में नहीं है। खासतौर पर दुर्गा पूजा के अवसर पर बाजारों की व्यवस्था नगण्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर शायद ही किसी चौक चौराहे पर पुलिस वाले नजर आ जाते हैं, बाकी का राम भरोसे है।
उन्होंने कहा कि जब प्रशासन (Administration) के पास बल की कमी है तो ऊपर से वाहनों को रोककर वाहन चालकों तथा वाहन मालिकों को प्रताड़ित करना कहां तक उचित है। खासकर बेरमो थाना के सामने ट्रैफिक पुलिस द्वारा जांच के लिए आखिर बल कहां से आ जाता है?
उसपर भी वाहन के कागजात जांच के नाम पर एक ओर जहां ऑनलाइन शुल्क लेकर सरकार की तिजोरी भरी जा रही है, वहीं दूसरी ओर ऑफ लाइन के नाम पर ट्रैफिक पुलिस अपनी जेब भी भर रहे हैं।
मिश्रा ने कहा कि बेरमो कोयलांचल में दुर्गा पूजा के अवसर पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। बाजारों में वाहन चोरी होने की हमेशा संभावना बनी रहती है। उन्होंने बोकारो पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बेरमो कोयलांचल के जैनामोड, तूपकाडीह, फुसरो बाजार, जारिडीह बाजार, करगली बाजार, कुरपनिया मोड़, जारंगडीह, आदि।
कथारा मोड़, बोकारो थर्मल, स्वांग वन बी, गोमियां मोड़ आदि स्थलों पर खास तौर पर दुर्गा पूजा के अवसर पर पर्याप्त बल तैनात कर वाहन पार्किंग की व्यवस्था कराएं और वाहनों की सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालु गण बेखौफ़ होकर माता का दर्शन के साथ साथ मेला का भरपूर आनंद ले सके।
176 total views, 2 views today